महाराष्ट्र में आज विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग हो रही है. आम लोगों के साथ-साथ दर्जनों फिल्मी सितारों ने अभी इस मौके पर अपने मतदान का इस्तेमाल किया है. इस बीच सलमान खान ने भी वोट डाला. सलमान कड़ी सुरक्षा के बीच अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद से उनकी सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. वो जहां भी जाते हैं उनके साथ पुलिस, पर्सनल गार्ड और एनएसजी के कमांडों मौजूद रहते हैं. वोटिंग के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सलमान करीब चार गाड़ियों के काफिला लेकर वोट डालने पहुंचे. जैसे ही वो अपनी काले रंग की रेंज रोवर से बाहर निकले फैन्स उनकी झलक के लिए बेताब नज़र आए.
पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच पर पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका,पुष्पा के फैंस पर बर्सी लाठियां