
रायपुर : प्रदेश के सुदूर इलाकों से मिल रही धर्मांतरण की खबरों के बीच अब राजधानी रायपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में शुक्रवार को धर्मांतरण को लेकर भारी बवाल हुआ। इस दौरान बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शनि मंदिर के पास दिशा कॉलेज रोड में धर्मांतरण की सूचना मिलने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
हंगामे की सूचना मिलते ही संबंधित थाने के टीआई, पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बजरंगदल के नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने पास्टर अमित सिंह, केशव महानंद, दुर्गेश महानंद और महेंद्र महानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही डेढ़ सौ से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया।
हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
बजरंगदल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पास्टर अमित सिंह ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। साथ ही यह भी बताया गया कि इससे पहले मोहल्ले में नवरात्रि के दौरान निकलने वाले सांग बाणा जुलूस को एक समुदाय विशेष द्वारा रोका गया था और मंदिर में आरती के दौरान साउंड बॉक्स बजाने पर भी आपत्ति जताई गई थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। धर्मांतरण और धार्मिक भावनाओं को लेकर बढ़ते विवादों के बीच यह मामला राजधानी में एक नई बहस को जन्म दे गया है।