छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना के कारण प्रदेश इनकी नहीं होगी प्रवेश परीक्षा…शासन ने जारी किया आदेश

रायपुर। इस साल कोरोना वायरस के चलते PET, PPHT, PPT व PMCA की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। सरकार ने परीक्षा आयोजित नहीं करने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी तथा संक्रमण के खतरे को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए तकनीकी पाठयक्रमों बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बैचलर आफ फार्मेसी/डिप्लोमा इन फार्मेसी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश की कार्यवाही, व्यापमं के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं PET, PPhT, PPT एवं PMCA के स्थान पर निर्धारित शैक्षणिक अर्हता 12वीं के प्राप्त अंकों के आधार पर करने की अनुमति प्रदान करता है।

अन्य राज्य के विद्यार्थियों के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग एवं मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन पाठयक्रमों में प्रवेश की कार्यवाही, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा JEE Mains तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा NIMCET के स्थान पर उक्त तकनीकी पाठयक्रमों के लिए प्रवेश की पात्रता के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुसार अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाए।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close