राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के 100वें वर्ष में प्रवेश पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खास संदेश जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “राष्ट्र सेवा में समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस आज अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अविरल यात्रा के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर समस्त स्वयंसेवकों को मेरी हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मां भारती के लिए यह संकल्प और समर्पण देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही ‘विकसित भारत’ को साकार करने में भी नई ऊर्जा भरने वाला है। आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर माननीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी का उद्बोधन जरूर सुनना चाहिए।”
वही रायपुर के पुरानी बस्ती सरस्वती कन्या स्कूल में शस्त्र पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां आस-पास से आए स्वयं सेवकों ने पूजा की और संस्कृति की रक्षा और प्रचार का संकल्प लिया।
रायपुर में जब स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे तो सबसे छोटे स्वयं सेवक की ओर सबकी नजर गई। देवेंद्र पटेल नाम के युवक के साथ पहुंचे इस बच्चे का नाम चित्रांश पटेल है। शस्त्र पूजा में तलवार के साथ दिखा और पथ संजलन में भी पूरे जोश में घूमता नजर आया। अपने आस-पास बड़ों को देखकर वैसे एक्टिविटी कर रहा था। जो मैदान में दूसरे स्वयं सेवक कर रहे थे।