
मुंबई। इंडियन प्रीमियम लीग के 14वें सीजन के सातवें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में टीम को 12 रन की जरूरत थी और दो छक्के लगाकर क्रिस मौरिस ने 2 गेंद पर ही मैच खत्म कर दिया। यह राजस्थान की टूर्नामेंट में पहली जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम राजस्थान की सधी गेंदबाजी के आगे महज 147 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। कप्तान रिषभ पंत ने 32 गेंद पर 51 रन की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जवाब में राजस्थान की बल्लेबाजी भी बेहद खराब रही। टीम को 104 रन पर 7 विकेट गिर गए थे लेकिन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी मौरिस ने बल्लेबाजी के दम पर मैच पलट दिया। 19.4 ओवर में टीम ने 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल की।
एक वक्त जब दिल्ली की टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी तब राजस्थान के मौरिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर हार को जीत में बदल दिया। 18 गेंद पर 4 छक्के जमाते हुए मौरिस ने 36 रन बनाए और दिल्ली की लगातार दूसरी जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।