
रायपुर। निगम मुख्यालय के ठीक सामने मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा रोटरी का निर्माण किया जा रहा है, जिसका घोर विरोध भाजपा पार्षद दल द्वारा किया गया। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में पहुँचे भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया और एक स्वर में कहा कि यदि तीन दिन के भीतर कार्य बंद नहीं किया गया तो भाजपा पार्षद दल इसका घोर विरोध का स्वयं इसे तोड़ देगा, चाहे फिर इसके लिये जो करना पड़े।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि अधिकारियों के नाक के नीचे बेतरतीब निर्माण किया जा रहा है और आप लोग मौन धारण कर इसका सपोर्ट कर रहे है,लेकिन भाजपा पार्षद दल शहर में इस तरह के कार्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। मीनल चौबे ने भी सप्रीम कोर्ट के निर्देशो का हवाला देते हुए उक्त निर्माण को तत्काल रोकने की बात कही।
इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा,जोन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू,मृत्युंजय दुबे,रजियंत ध्रुव,रवि ध्रुव,सरिता वर्मा,सुशीला धीवर,रोहित साहू,सीमा संतोष साहू,दीपक जायसवाल,सीमा मुकेश कंदोई सहित सभी पार्षद गण उपस्थित थे।