Raipur : साड़ी पहनने की कला को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने लिया संकल्प, माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने साड़ी वॉकेथान का किया आयोजन
रायपुर। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की अष्टसिद्धा एवं संस्कृति सिद्धा समिति द्वारा शनिवार को महेश नवमी पर्व पर साड़ी वॉकेथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति राठी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में प्रतिभागी महिलाओं द्वारा संकल्प लिया गया की अगली पीढ़ी तक साड़ी पहनने की कला को पहुचायेंगे एवं इस प्रथा को गर्व और सम्मान के साथ जीवित रखेंगे।
वही प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी एवं प्रदेश सचिव रूपा मुंदडा ने बताया की “संस्कृति का सम्मान, साड़ी में वॉकेथान का अभियान” नारा के तहत इस कार्यक्रम को सभी स्थानीय संगठन में आयोजित किया गया,इस आयोजन के पश्चात माहेश्वरी समाज की 35 प्रोफेशनल महिलाओं एवं युवतियों का दुपट्टा–श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। वही आयोजन को यादगार बनाने हेतु नीना राठी द्वारा विशेष कैरेक्टर तीजन बाई के गेटअप में पहुंची जहां इस महान हस्ती की सुंदरता का बेहतर रूप से प्रदर्शन किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा,प्रदेश सभा अध्यक्ष सुरेश मुंदडा,सचिव कमल किशोर राठी,रायपुर गोपाल मंदिर के ट्रस्टी ओमप्रकाश नागोड़ी,युवा मंडल अध्यक्ष निलेश मुंदडा उपस्थित रहे। वही मंच संचालन प्रतिभा नत्थानी एवं मधु राठी ने किया।
राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति राठी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा की यह एक कार्यक्रम नही बल्कि एक संदेश है की भारत की महिलाओं की सदियों से चली आ रही साड़ी की परंपरा को कायम रख भारतीय संस्कृति का भविष्य में भी सुंदर इतिहास बनाए रखे।
जैतखाम मामले में सतनामी समाज कर रहा CBI जांच की मांग….