रायपुर- कोरोना के साथ ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यू ईयर समेत अन्य सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए शासन ने गाइडलाइंस जारी की है.देश भर में लगातार ओमिक्रोन के नए मामलों को देखते हुए प्रदेश भी अब अलर्ट है.
बता दें 50% क्षमता के साथ आयोजन कर सकेंगे. इस संबंध में सभी संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गए. प्रदेश में औसतन रोजना 30 मरीज मिल रहे हैं.