अहमदाबाद में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक है. 58 साल बाद कांग्रेस गुजरात में कार्यसमिति की बैठक कर रही है. गुजरात में सीडब्ल्यूसी की आखिरी बैठक 1961 में हुई थी.
कांग्रेस की इस बड़ी बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और मोदी सरकार को कैसे घेरा जाए, इस पर चर्चा होगी. कांग्रेस की ओर से सभी दिग्गज नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जन संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे.
इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार जनसभा संबोधित कर सकती है. एक महीने के भीतर ये दूसरा मौका है जब राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं. वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का कार्यक्रम सुबह
9.45 बजे: साबरमति गांधी आश्रम अहमदाबाद में प्रार्थना सभा होगी
10.25 बजे: शाही बाग में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
10.35 बजे: सरदार बल्लभ भाई पटेल मेमोरियल में सीडब्लयू सी की बैठक शुरू होगी
12.45 बजे: लंच
01.30 बजे: गांधीनगर के त्रिमंदिर मैदान पर जन आक्रोश रैली होगी