परवरिश पर उठने लगे सवाल,राजधानी मे 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म,13 वर्षीय छात्र हिरासत मे..!
Questions arising on upbringing, raped a 3 -year -old girl in the capital, 13 -year -old student in custody ..

हिमांशु/आज उम्र कच्चे वारदात पक्के,जी हाँ राजधानी मे ज्यादातर बड़ी बड़ी वारदातो मे आरोपी नाबालिग पाया जा रहा है.. ये बेहद गंभीर विषय है. आखिर कम उम्र मे कुकृत्य से लेकर जघन्य वरदातो मे कैसे लिप्त होते जा रहे है… ये परवरिश पर बड़ा सवाल खड़े कर रहा है…
बता दे राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र की एक बस्ती में मजदूर परिवार की तीन वर्षीय बच्ची बलात्कार का शिकार हो गई। आरोपी पड़ोस का 13 वर्षीय नाबालिग निकला। आरोपी को 9वीं का छात्र बताया गया है। बस्ती वालों ने उसे पकड़कर ■ पुलिस के हवाले किया। घटना सोमवार दोपहर 12-1 बजे की है। माता-पिता के साथ सो रही बच्ची उठकर बाहर खेलने लगी। इसी दौरान पड़ोसी बच्चे ने घटना को
अंजाम दिया। माता-पिता ने बच्ची को रोते देखा और उसके कपड़े खराब दिखे तो पुलिस थाने में सूचना देकर उसे अस्पताल ले गए। पीड़ित बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना का हल्ला मचने पर मोहल्ले में आक्रोश फैलं गया। लोगों ने नाबालिग को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। काफी संख्या में लोग थाने भी पहुंचे। दोनों बच्चों के परिवार रोजी-मजदूरी से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुटी है…