छत्तीसगढ़युथ अड्डालाइफ स्टाइल

नगर की आपराधिक घटनाओं पर अब नगर के जागरूक युवा ही लगाएगें अंकुश

दिनेश गुप्ता, गीदम। नगर में चोरी, जुआ, सट्टा, नशीली दवाओं के कारोबार व छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को लेकर नगर के नौजवानों ने इनसे निपटने का बीड़ा उठाया है। नगर के जागरूक युवाओं द्वारा सोशल साइट्स व्हाट्सएप व फेसबुक में इन मुद्दों को लेकर लोगां में लगातार जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं का कहना कि असामाजिक तत्वों के जमावड़े व नगर में हो रही अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर वो गीदम थाना प्रभारी से मुलाकात करेंगे व इन मुद्दों को लेकर उन पर दवाब बनायेंगे।

नगर में बढ़ रहे अवैध आपराधिक गतिविधियों के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ते जा रहा है जिस कारण स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व गंदे कमेंट्स की घटनायें लगातार बढ़ रही है। अभी हाल में ही विगत दो दिवस पूर्व पनेड़ा चौक के पास खुले नये ढाबे में कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूली छात्राओं पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके कारण काफी वाद – विवाद भी हुआ था।

पनेड़ा चौक के ही पास नगर के कई शिक्षण संस्थान डीएवी विद्यालय, कन्या विद्यालय व एजुकेशन सिटी स्थित है। और इस पनेड़ा चौक की दूरी गीदम थाने से महज 100 मीटर है। इसके वावजूद भी यहां इस तरह की घटनाये घटती रहती है। इन सब आपराधिक घटनाओं के कारण नगर के युवकों में आक्रोश की भावना सोशल मीडिया में साफ दिखायी दे रही है। और सोशल मीडिया के माध्यम से नगर को लोगो को जोड़ा जा रहा है।

नगर में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा

लोगों का कहना है कि यदि इन बुराइयों पर शीघ्र नकेल नही कसी गयी तो आगे की आने वाली पीढ़ी पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। कुछ लोग अपने फायदे के लिये नगर में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे है। पुलिस व प्रशासन को चाहिए कि इन लोगो को गिरफ्तार कर आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसनी चाहिये।

कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने भी नगर व समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुये पुलिस व प्रशासन पर आपराधिक मामलों में ढिलाई बरतने पर गंभीर आरोप लगाये थे। उनकी बातों का असर अब नगर में साफ देखा जा रहा है कि नगर के युवा भी उनके इस अभियान से जुड़ते जा रहे है और नगर को अपराध मुक्त बनाने का अभियान जोर पकड़ेगा और समाज व नगर से कुरीतियों को समाप्त किया जा सकेगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close