Advertisement
छत्तीसगढ़दुर्गबड़ी खबररायपुर

PM मोदी ने CG को दी बड़ी सौगात : IIT भिलाई का होगा विस्तार, 6,576 नई सीटें और 130 प्रोफेसर पद स्वीकृत

 

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की गई। कैबिनेट ने IIT भिलाई समेत देश के पांच IIT संस्थानों के विस्तार को मंजूरी दी है, जिससे तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

 

IIT भिलाई में बढ़ेंगी सीटें, युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ
अब IIT भिलाई में अधिक छात्रों को प्रवेश का अवसर मिलेगा। इससे न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि देशभर के छात्रों को लाभ मिलेगा। विस्तार के बाद भिलाई कैंपस एक आधुनिक और समृद्ध तकनीकी संस्थान के रूप में उभरेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य की दिशा में एक और बड़ी पहल है।

चार वर्षों में बढ़ेंगी 6,576 नई सीटें
कैबिनेट फैसले के अनुसार, देशभर के IIT संस्थानों में वर्तमान 7,111 सीटों के मुकाबले अगले चार वर्षों में 13,687 सीटें उपलब्ध होंगी। यानी 6,576 नई सीटों का इजाफा होगा।

130 नए प्रोफेसर पद और 5 अनुसंधान पार्क
विस्तार योजना के तहत 130 नए प्रोफेसर पदों का सृजन किया जाएगा। साथ ही, 5 नए अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिससे उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

11,828.79 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत
इस विस्तार परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 11,828.79 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी है, जो वर्ष 2025-26 से 2028-29 तक चरणबद्ध रूप से खर्च किया जाएगा।

अन्य शामिल IIT संस्थान:
इस योजना में IIT भिलाई के अलावा IIT तिरुपति (आंध्र प्रदेश), IIT जम्मू (जम्मू-कश्मीर), IIT धारवाड़ (कर्नाटक), और IIT पालक्काड़ (केरल) को भी शामिल किया गया है।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close