छत्तीसगढ़बड़ी खबर

विधानसभा का बजट सत्र 24 से कुल लगे 1120 प्रश्न

38 दिनों के इस सत्र में कुल 15 दिनों का अवकाश

रायपुर । छत्तीसगढ विधानसभा का बजट सत्र  (Budget Session) 24फरवरी से शुरू हो रहा है। इसके लिए विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कुल 23 बैठकें होनी हैं। अब तक विधानसभा सचिवालय में कुल 1120 प्रश्न लगाए गए हैं। इनमें 600 प्रश्न तारांकित(  Starred Questions) और 520 प्रश्न अतारांकित बताए जा रहे हैं। 38 दिनों के इस सत्र में कुल 15 दिनों का अवकाश रहेगा।

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत:

विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल (Governor ) अनुसुइया उइके के भाषण के साथ होगी। इस दौरान सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

कौन कौन से अवकाश

38 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 7 से 15 मार्च तक होली का अवकाश रहेगा । उसके बाद 20 को भक्त माता कर्मा की जयंती है। 21 मार्च को तीसरा शनिवार और 22 को रविवार रहेगा।

 

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close