
जांजगीर -चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
सक्ति । जांजगीर चाम्पा जिले के बाराद्वार में (कोविड-19) कोरोना वायरस (covid19) के संक्रमण को रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (lock down) चल रहा है।इसके कारण बाराद्वार में असहाय एवं भिक्षावृत्ति (begging) करने वाले जरूरतमंदों को शासन (govt.) द्वारा चिन्हित कर राशन और दवाई पहुंचाया जा रहा है।
कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के निर्देशन में एस डी एम (SDM) एवं नायब तहसीलदार, बाराद्वार नगर पंचायत अधिकारी वी. भगत और नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी नगर में लगभग 50 परिवार को राशन तथा दूसरे जरूरी सामान बांटे गए।
क्या- क्या बंटा लोगों को
चावल, दाल, आलू, प्याज, आटा, हल्दी, मिर्च, तेल राशन और आवश्यकता अनुसार दवाइयां बांट रही है। इसकी शुरुआत नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी एवं नगर पंचायत अधिकारी वी भगत के नेतृत्व में नगर के समाजसेवियों की मदद से राशन का वितरण किया गया। नगर पंचायत बाराद्वार का यह कदम ऐसे समय में सहरानीय है | उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने बताया कि लाकडाउन की स्थिति ऐसी ही बनीं रहें तो आगे भी नगर पंचायत बाराद्वार एवं नगर के समाजसेवियों की मदद से राशन सामग्रियों का वितरण किया जाएगा |