
सूरजपुर। जिले में साल 2021 के अंत और नए साल के जश्न में लोग जुटे हुए है. जहा लोग साल 2021 के कड़वी यादों को भुलाकर नए साल के स्वागत में जुटे है. ऐसे में सूरजपुर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ नए संकल्प और सभी को मिलकर विकास कार्यो में सहभागिता की अपील करते नजर आए.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने नए वर्ष की बधाई देते हुए कहां की नए वर्ष के लिए उम्मीदों, व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए शुभकामनाएं। जो हम काम करें चाहे वो सामाजिक क्षेत्र में हो, चाहे सार्वजनिक क्षेत्र में हो गुणवत्ता पूर्ण हो और मूल्यों के ऊपर आधारित हो. नैतिक हो हम सब खुशियां बांटे, तरक्की करें, परिवार को सुखी रखें और आगे बढ़ते रहें।