
पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए इस हमले का जोरदार अंदाज में जवाब दे दिया है. साथ ही भारत ने अपने ऑपरेशन को लेकर बुधवार आधी रात अमेरिका, रूस और ब्रिटेन समेत सहित कई प्रमुख देशों को जानकारी भी दे दी है. भारत ने अपने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए पाकिस्तान के 100 किलोमीटर के दायरे में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया
इसके बाद छत्तीसगढ़ से रिएक्शन आने लगे हैं मुख्यमंत्री साय ने हर हर महादेव लिखकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया किया। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी लिखा कि, सबका बदला लिया जाएगा।
मंत्री केदार कश्यप ने x पर लिखा- जय हिंद
मंत्री केदार कश्यप ने भी पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया साइट x पर जय हिंद लिखकर पोस्ट किया है।
टीएस सिंहदेव बोले- आतंकियों को जवाब देना जरूरी
एयर स्ट्राइक पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है, पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है। पाकिस्तान को माकूल जवाब मिला है।
बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा- आरंभ है प्रचंड…
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी सोशल मीडिया साइट x पर लिखा- आरंभ है प्रचंड है।