
अंबिकापुर : शहर से एक हैरतअंगेज और चिंताजनक मामला सामने आया है। सत्तीपारा क्षेत्र से एक अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति ने 6 वर्षीय मासूम बच्चे का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। यह घटना 24 मई की शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब अज्ञात शख्स ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
अपहरण के बाद से बच्चे की रातभर परिजन और पुलिस ने तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की चिंता और तनाव चरम पर था।
अगले दिन 25 मई की सुबह अचानक राहत की खबर सामने आई जब कोतवाली थाना परिसर के पास अज्ञात शख्स बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। हालांकि बच्चे की बरामदगी हो गई, लेकिन पुलिस ने इस गंभीर मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं किया, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में असंतोष है।
पुलिस के अनुसार, जिस शख्स ने यह हरकत की, उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है और न ही उसकी स्कूटी की जानकारी मिल पाई है। घटना को अंजाम देने वाले की सीसीटीवी फुटेज या कोई ठोस जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
इस तरह के मामले ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाया है। लोगों की मांग है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।