
दुनिया में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के दस्तक के बाद अब यह हर देश में फ़ैल रहा है. वहीं अब ओमिक्रॉन ने क्रिकेट (Cricket) जगत में भी दस्तक दे दी है. जहां बांग्लादेश की दो महिला क्रिकेटर ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई हैं. इस मामले की जानकारी खुद बांग्लादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मालेक (Zahid Malek) ने शनिवार को दी है. टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) क्वालीफायर (Qualifier) में भाग लेने के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) गई थी, जिसे ओमिक्रॉन (Omicron) के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया था.
बांग्लादेश सरकार द्वारा अफ्रीकी राष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर नए नियम लागू करने के बाद, महिला टीम के सदस्यों को आइसोलेशन में रहना पड़ा, जहां टेस्ट के दौरान दो सदस्य ओमिक्राॉन संक्रमित पाई गईं. वहीं महिला टीम को और 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा.
क्रिकबज ने मालेक के हवाले से कहा, “प्रोटोकॉल के अनुसार हम उन्हें दो सप्ताह तक निगरानी में रखेंगे और पूरी तरह से ठीक होने के बाद छोड़ दिया जाएगा. क्योंकि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा. हम उनके संपर्क में आए सभी को ट्रेस करके उनकी जांच कर रहे हैं.”
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने 6 दिसंबर को जिम्बाब्वे से लौटने के बाद दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय महिला टीम को अलग-अलग कर दिया था. बता दें कि जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं.