
डेस्क/भिलाई के सुपेला अंडर ब्रिज के पास देर रात एक तेज रफ्तार ऑयल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर से ज्वलनशील तेल सड़क पर फैलने लगा, जिससे आसपास के इलाके में आग लगने का खतरा बढ़ गया। घटनास्थल पर पहुंचे फायरफाइटर्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक पर फोम का छिड़काव किया और तेल को सड़क से बहा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और घटना की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि टैंकर का ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गया हैं। दुर्ग पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और कोई भी जनहानि नहीं हुई है।