सिविल लाइन में बड़ा सड़क हादसा, पुलिस वाहन पेड़ से टकराया**
Big road accident in civil line, police vehicle collided with tree

हिमांशु/रायपुर के सिविल लाइन इलाके में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। छत्तीसगढ़ क्लब के सामने तेज रफ्तार में दौड़ रही पुलिस की सूमो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पीपल के पेड़ से जा टकराई।
हादसा आधी रात के करीब हुआ, जब सड़क पर ट्रैफिक ना के बराबर था। जानकारी के अनुसार, सूमो का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और सीधा पेड़ से जा भिड़ा। घटना के समय वाहन में केवल चालक मौजूद था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह वाहन पुलिस लाइन का था और नियमित गश्त पर निकला था। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद गश्ती दल के पुलिसकर्मियों ने घायल चालक को बाहर निकाला और उसे अपनी गश्ती गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिसकर्मियों के कॉल करने के बावजूद 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिससे घायल को समय रहते अस्पताल ले जाने में परेशानी हुई। गनीमत रही कि सड़क खाली थी, अन्यथा यह हादसा और बड़ा रूप ले सकता था।