
UIDAI समय समय पर AADHAAR से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों की बीच पहुंचाता रहता है. UIDAI ने मंगलवार को भी आधार से जुड़ी अहम जानकारी इसके यूजर्स के साथ साझा की. इसमें UIDAI ने बताया कि आप अपने आसपास के किसी भी आधार केंद्र पर AADHAAR के लिए नामांकन कर सकते हैं और इसके लिए सीमित दस्तावेजों की ही जरुरत होगी. यूआईडीएआई (UIDAI) ने बताया कि किसी भी भारतीय को आधार केंद्र पर पहचान पत्र यानी वोटर कार्ड और एक स्थाई निवास प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा. दोनों दस्तावेज की फोटो कॉपी की भी साथ लानी होगी.
यूआईडीएआई ने बताया पहचान पत्र के रूप में Passport, PAN Card, Ration Card, Voter ID, Driving License और सरकारी फोटो आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके अलावा NREGS Job Card, Arms License, Photo Bank ATM Card, Photo Credit Card, Pensioner Photo Card, Freedom Fighter Photo Card और Kissan Photo Passbook भी मान्य होंगे.
इसी तरह एड्रेस प्रूफ के लिए Passport, Bank Statement यानी Passbook, Post Office Account Statement यानी Passbook, Ration Card, Voter ID, Driving License, Government Photo ID cards, Electricity Bill और Water Bill भी मान्य होंगे।