छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
अब कुर्सी दौड़ खत्म हो, राहुल तय करें किसके साथ डोल रहा है छत्तीसगढ़..

रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डां.रमन सिंह ने राज्य के कांग्रेसी विधायकों की दिल्ली दौड़ पर करारा तंज किया है। डां.रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ में चल रहे कुर्सी दौड़ समाप्त होने चाहिए और विधायकों को यदि पर्यटन के लिए ही जाना है तो सभी विधायकों को पर्यटन पर भेज देना चाहिए।
रमन सिंह न कहा कि राहुल गांधी को यह तय कर देना चाहिए कि छत्तीसगढ़ किसके साथ डोल रहा है। आप भी सुनिए डां.रमन सिंह ने क्या कहाः-
Advertisement