
भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई में पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला फर्जी दस्तावेजों के सहारे अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष नाम से पहचान छिपाकर सुपेला क्षेत्र में निवास कर रही थी।
इस मामले का खुलासा एसएसपी विजय अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई अवैध घुसपैठियों पर निगरानी रखने के लिए गठित एसटीएफ टीम द्वारा की गई है।
2 साल से छिपकर रह रही थी भारत में
गिरफ्तार महिला की असली पहचान पन्ना बीवी है, जो दो साल पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। उसने आधार कार्ड सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक दर्शाया और स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ लिया।
कार्रवाई जारी
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला ने किन लोगों की मदद से दस्तावेज बनवाए और क्या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। छत्तीसगढ़ पुलिस अब अन्य संभावित अवैध घुसपैठियों की तलाश में जुट गई है और राज्यभर में जांच अभियान तेज कर दिया गया है।