
नई दिल्ली। देश के कई प्रदेशों में अब मानसून वापस लौट चुका है। ऐसे में भारत के दक्षिण प्रदेशों में अभी भी तेज बारिश हो रही है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में तो पिछले कुछ दिनों से इतनी बारिश हुई है कि वहां बाढ़ जैसी स्थिति आ चुकी है. हैदराबाद का हाल सबसे बुरा है. वहां सड़कों तक में जल सैलाब आ गया था। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिन तक मूसलाधार बारिश होने हो सकती है। इसका असर छत्तीसगढ़ में दिखेगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में पिछले एक महीने में तीसरी बार मंगलवार को फिर कम दबाव का क्षेत्र बना है। पिछले दिनों इसी कम दबाव के क्षेत्र के कारण ही तेलंगाना में भारी बारिश हुई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मानूसन को लेकर कहा है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिमी बंगाल और सिक्किम, झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के जिन हिस्सों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय है, अगले दो-तीन दिन में उसके वहां से लौटने की संभावना है।