
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में सातवां दीक्षांत परेड समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। इस समारोह में नव आरक्षक जवान “सात समंदर पार” गाने पर जमकर नाचते दिखे। इस डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोग पुलिस जवानों के उत्साह पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
वहीं दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के द्धारा दीक्षान्त परेड की सलामी ली गई। दीक्षांत परेड सलामी के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा नव आरक्षकों के परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक मैनपाट पीटीएस रविकुमार कुर्रे ने नवआरक्षकों को शपथ दिलाई।
पासिंग आउट परेड के बाद नव आरक्षकों ने डांस से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। दीक्षान्त परेड समारोह में 07 जिले के नवआरक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें राजनांदगांव से 99, बीजापुर से 100, सरगुजा से 08, जशपुर से 13, बलरामपुर से 44, कोरिया से 07, कोण्डागांव से 41. इस तरह कुल 312 प्रशिक्षण प्राप्त नवआरक्षकों ने इसमें हिस्सा लिये।