बिलासपुर : गर्भवती महिला ने भीषण गर्मी में 112 वाहन में बच्ची को जन्म दिया। दरअसल रविवार की दोपहर जब घर के लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे तब महिला को लेबर पेन होने पर एम्बुलेंस और महतारी एक्सप्रेस को कॉल लगाया लेकिन दोनों में से कोई वाहन नहीं आया। धीरे-धीरे महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी डायल 112 को फोन कर सूचना दी,जिसके बाद तुरंत 112 वाहन पहुंचा और महिला की हालत ख़राब होने के कारण महिला का प्रसव वाहन में ही हो गया।
बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत हथिनी के रहने वाली भवानी सेन (21) 9 महीने के गर्भ से थी और आराम कर रहीं थी इसी दौरान उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया परिजनों के एम्बुलेंस और महतारी एक्सप्रेस को कॉल करने के बावजूद जब दोनों ही वाहन नहीं आये तब परिजनों ने 112 डायल कर पुलिस को पूरी बात बताई जिसके बाद चालक गेंदराम साहू तत्काल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। वहां भवानी सेन प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी।
112 वाहन के पहुंचते ही तत्काल परिजनों के साथ गर्भवती महिला को गाड़ी में बैठाया, फिर अस्पताल के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम ग्राम पंचायत नवागांव के आगे निकली थी। इसी दौरान गर्भवती महिला का प्रसव शुरू हो गया।गर्मी के कारण नवजात की तबीयत न बिगड़े, इसलिए पुलिसकर्मियों ने तत्काल बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहां डाक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। फिलहाल मां और बच्ची स्वस्थ हैं।