CG के इस स्कूल में फिर लटकाया गया ताला, प्रधान पाठक की वापसी से नाराज़ पालकों का विरोध तेज

धमतरी : जिले के वनांचल क्षेत्र बोकराबेड़ा माध्यमिक शाला में शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर ठप हो गई है। स्कूल में प्रधान पाठक गिरीश जायसवाल की पुनः पदस्थापना से नाराज़ ग्रामीणों और पालकों ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार स्कूल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया है।
पहले भी हुआ था विरोध, कार्रवाई न होने से फिर भड़का आक्रोश
इससे पहले 16 जून को भी पालकों ने विरोधस्वरूप स्कूल में तालाबंदी की थी। उस समय जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया था, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश फिर भड़क उठा।
बच्चों के साथ गेट के बाहर धरने पर बैठे पालक
तालाबंदी के दौरान छात्र-छात्राएं और उनके पालक स्कूल के गेट के बाहर धरने पर बैठे नजर आए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गिरीश जायसवाल के कार्यकाल में बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई थी। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों को नजरअंदाज करते हुए उन्हें फिर से स्कूल में पदस्थ किया गया, जिसे वे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।
ग्रामीणों की साफ मांग: हटाएं प्रधान पाठक
पालकों और ग्रामीणों की मांग है कि गिरीश जायसवाल को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और उनकी जगह किसी योग्य, जिम्मेदार और संवेदनशील प्रधान पाठक की नियुक्ति की जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।
शिक्षा विभाग की चुप्पी बनी सवालिया निशान
लगातार विरोध और तालाबंदी के बावजूद शिक्षा विभाग की निष्क्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो उनका आंदोलन और अधिक तेज और उग्र किया जाएगा। गांव के बच्चों की पढ़ाई को लेकर उठी यह आवाज अब प्रशासनिक निर्णय की प्रतीक्षा कर रही है।