मनोरंजन

मूवी रिव्यू : इस वीकेंड मस्ती और टाइम पास की प्लानिंग कर रहे हैं तो देख आइये ‘टोटल धमाल’



मुंबई : अगर आप फैमिली के साथ इस वीकेंड मस्ती और टाइम पास करने के लिए पर मूवी देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ‘टोटल धमाल’ आपके लिए है। इस सीरीज़ की पिछली दो फिल्मों के प्रडयूसर इंद्र कुमार अपनी इस फिल्म में लीड किरदार के लिए ऐक्टर अजय देवगन को साइन करने गए तो उन्हें फिल्म की कहानी इस कदर पसंद आई कि अजय फिल्म के को-प्रडयूसर बन बैठे।

करीब 17 साल बाद स्क्रीन पर धक-धक गर्ल के साथ अनिल कपूर ने वापसी की है। आपके बच्चों के लिए हॉलिवुड ऐनिमल ऐक्ट्रेस क्रिस्टल है जो इससे पहले ‘हैंगओवर 2’, ‘जंगल नाइट एट म्यूजियम’ सहित कई सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी है। स्क्रिप्ट की डिमांड पर डायरेक्टर इंद्र कुमार ने फिल्म की शूटिंग विदेशों की रीयल लोकेशन पर की।

स्टोरी प्लॉट: इस अडवेंचर कॉमिडी फिल्म की कहानी ‘गुड्डू’ (अजय देवगन), ‘पिंटू’ (मनोज पाहवा) और ‘जॉनी’ (संजय मिश्रा) के इर्द-गिर्द घूमती है, अचानक एक दिन पिंटू के हाथ करोड़ों का मोटा खजाना लगता है, गुड्डू और जॉनी को धोखा देकर पिंटू इस खजाने को कहीं छिपा देता है, गुड्डू और जॉनी एक दिन पिंटू को ढूंढ तो निकालते हैं

हर कोई खजाने तक सबसे पहले पहुंचकर खजाने को हासिल करना है, आखिर में यह खजाना किसको मिलता है अगर आप यह जानना चाहते हैं तो ‘टोटल धमाल’ देखने जाए।

ऐक्टिंग : अजय देवगन का किरदार धमाल के संजय दत्त की याद दिलाता है। अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की जोड़ी स्क्रीन पर आते ही हॉल में ठहाके सुनाई देते हैं। रितेश, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, अरशद वारसी ने अपने अपने किरदार को ठीकठाक निभाया। सोनाक्षी पर शूट आइटम नंबर फिल्म की यूएसपी है।

डायरेक्शन : इंद्रकुमार ने कुछ नया करने की बजाए इस सीरीज की पहली फिल्म की कहानी को कुछ बदलाव के साथ कॉमिडी का तड़का लगाकर पेश किया है, अच्छा होता इंद्र फिल्म शुरू करने से पहले स्क्रिप्ट और किरदारों पर कम्प्लीट होम वर्क करने के बाद मूवी शुरू करते ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close