
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 15 हजार 239 नए केस सामने आए, जबकि 630 लोगों ने अपनी जान गंवाई। महराष्ट्र में कोरोना से हालात सबसे ज्यादा खराब है। राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 55,469 नए केस मिले जो देशभर में सबसे ज्यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है जहां रिकॉर्ड 9,921 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 4 अप्रैल को देशभर में पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे। पिछले दो दिनों में नए संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के नीचे ही रहा।
रोजाना होने वाले संक्रमितों के साथ मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। 4 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा नए केस आने के बाद सोमवार को करीब 97 हजार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 400 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। पिछले महीने एक हफ्ते में हुई औसतन मौतों की बात करें, तो मार्च के पहले हफ्ते में ये आंकड़ा 97 का था। जबकि अप्रैल के पहले हफ्ते में आंकड़ा 490 तक पहुंच गया। यानी एक हफ्ते में होने वाली औसतन मौतों में पांच गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।