Advertisement
छत्तीसगढ़मौसम

छत्तीसगढ़ में मानसून का असर तेज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; सरगुजा में बाढ़ में 4 लोग लापता

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन घंटों के भीतर मौसम में अचानक बदलाव की आशंका जताई है।

इन जिलों में अलर्ट जारी
जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है।

प्रशासन ने किया सतर्क रहने का आग्रह
मौसम की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

 

सरगुजा में दर्दनाक हादसा: मैनी नदी में बह गए चार लोग

बारिश के कारण सरगुजा के मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में मां-बेटे समेत चार लोग बह गए। घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच की है। सभी लोग मशरूम (पुटू) बीनने गए थे और लौटते वक्त नदी की बाढ़ में फंस गए।

लापता लोगों की पहचान:

  • सोमारी (45 वर्ष)
  • बिनावती (30 वर्ष)
  • अंकिता (8 वर्ष)
  • आरयस (3 वर्ष)

चारों ढोड़ागांव के निवासी हैं। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे बाढ़ जैसी स्थितियां बन रही हैं। मौसम विभाग और प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close