अमित शाह का आज एक दिवसीय रायपुर दौरा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे हैं। अमित शाह दोपहर 2 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। शाह 2.30 बजे इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा पहुंचेंगे जहां रायपुर, दुर्ग, महासमुंद व राजनांदगांव लोकसभा के शक्ति केन्द्र प्रभारी के सम्मेलन में शामिल होंगे।
अमित शाह सम्मेलन पश्चात शाम को दिल्ली रवाना होंगे। लोकसभा शक्ति केन्द्र प्रभारी सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ राष्ट्रीय महामंत्री संगठन राम लाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, भाजपा प्रदशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनु.जनजाति मोचा राम विचार नेताम, केन्द्रीय मंत्री विष्ण देव साय, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह, सांसद रमेश बैस, चंदूलाल साहू, अभिषेक सिंह, लोकसभा चुनाव संयोजक बृजमोहन, अजय चन्द्राकर, मधुसुदन यादव, प्रहलाद रजक, लोकसभा चुनाव प्रभारी राजेश मूणत, आशोक शर्मा, अशोक बजाज, संतोष पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल मौजूद रहेंगे।