Uncategorized
RTO परिसर में खड़े 2 ट्रक में लगी भीषण आग, अज्ञात बदमाशों द्वारा आग लगाने की आशंका

रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित आरटीओ आफिस परिसर में जब्ती के खड़े 2 ट्रकों में आधी रात को अचानक आग गई। इस घटना के पीछे अज्ञात बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद आरटीओ आफिस में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि खमतराई थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले भी कार सवार अज्ञात बदमाशों ने 2 क्रेन में आग लगा दी थी। मामले का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।