
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों और विभागीय बैठकों में व्यस्त रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में *“संसदीय रिपोर्टिंग कैसे करें?”* विषय पर आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे।
इसके बाद दोपहर 1:55 बजे ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा पहुंचेंगे। यहां वे 2:00 से 3:00 बजे तक नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम साय इसके बाद दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मंत्रालय, महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। दिनभर के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद वे शाम 5:55 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
Advertisement