जांजगीर-चांपा में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई: 77 ट्रैक्टर, 9 हाइवा और 1 जेसीबी जब्त

जांजगीर-चांपा जिले में अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न इलाकों में गठित 9 टास्क फोर्स टीमों ने छापेमारी करते हुए 77 ट्रैक्टर, 9 हाइवा और 1 जेसीबी मशीन को जब्त किया।
यह संयुक्त कार्रवाई खनिज विभाग, राजस्व अमले और पुलिस विभाग की टीमों ने मिलकर की। छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि ये वाहन बिना वैध दस्तावेजों और अनुमति के रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे।
प्रशासन ने मौके पर ही जब्ती की कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए हैं। इस बड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन ने दोहराया है कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। साथ ही जनता से अपील की गई है कि वे अवैध रेत खनन की जानकारी प्रशासन को दें ताकि सख्त कदम उठाए जा सकें।