
चीन के दक्षिण-पश्चिम चोंगकिंग शहर में तिब्बत एयरलाइन्स के एक विमान के रनवे से उतरने के कारण उसमें आग लग गई। घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान में 113 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे।
According to reports, at about 8:00 on May 12, a Tibet Airlines flight deviates from the runway and caught fire when it took off at Chongqing Jiangbei International Airport.#chongqing #airplane crash #fire pic.twitter.com/re3OeavOTA
— BST2022 (@baoshitie1) May 12, 2022
चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तिब्बत एयरलाइन्स के विमान के आगे के हिस्से में आग लग गई। जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालंकि अब आग पर काबू पा लिया गया है और रनवे फिलहाल बंद है। विमान तिब्बत के न्यिंगची के लिए रवाना होने वाला था और तभी उसमें आग लग गई। घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं।