नयी दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई में चुनिंदा मार्गों पर इलेक्ट्रिक आवागमन की शुरुआत की है।
कंपनी ने ग्लिड मुहिम के तहत अभी 10 ई-वेरिटोज की पहली खेप को सड़क पर उतारा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने एक बयान में कहा, कंपनी ने समय समय पर नवोन्मेषी और अपनी तरह का पहला ई-आवागमन समाधान पेश किया है। ग्लिड भी रोजाना यात्रियों के अनुभव को बदलने वाला एक ऐसा ही ई-आवागमन समाधान है।
“उन्होंने कहा कि रोजाना यात्रा को स्मार्ट, टिकाऊ और शानदार अनुभवों वाला बनाने की दिशा में यह कंपनी की अनोखी पहल है।
गोयनका ने कहा, “हमारी योजना आने वाले समय में विविध ई-आवागमन समाधान पेश करने की है।”