बॉक्स ऑफिस: इस वीकेंड में भी टोटल धमाल में अच्छी कमाई की. अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की ‘टोटल धमाल’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. इंद्र कुमार की ‘टोटल धमाल’ ने शनिवार को अपने नौवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और फिल्म 106.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी.
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के आंकड़ों के मुताबिक अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी ‘टोटल धमाल’ ने रविवार को 10.5 से 11 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह दूसरे हफ्ते भी ‘टोटल धमाल’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. इस तरह फिल्म ने 10 दिन के अंदर लगभग 117 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
‘टोटल धमाल’ को बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते टक्कर देने के लिए सुशांत सिंह राजपूत-भूमि पेडनेकर की ‘सोनचिड़िया’ और कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की ‘लुका छुपी’ रिलीज हुई थीं. ‘सोनचिड़िया’ अच्छे रिव्यू के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई जबकि अपने कॉमेडी तेवरों के साथ ‘लुका छुपी’ बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाने में कामयाब रही है.