कॉलेज परिसर में प्रभारी प्रिंसिपल की लटकती मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी..

भिलाई – दुर्ग के शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की कॉलेज परिसर में फांसी के फंदे में लाश लटकी मिली. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.मौके पर पुलिस की टीम पहुंची.जहां शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक शिक्षक का नाम भुवनेश्वर नायक है.
बता दे कि 22 अक्टूबर को ही हेमचन्द यादव, दुर्ग विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने कालेज का दौरा किया था. कई कमियां और प्राचार्य डॉ. नायक अनुपस्थित पाए जाने पर प्राचार्य को विवि तलब किया था.
पूरा मामला नन्दनी अहिवारा थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह गुरुवार को प्रभारी प्रिंसिपल का शव पुराने कॉलेज परिसर में फंदे पर लटका मिला. वहीं घटना का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस इस मामले में अन्य लोगों से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है.