राजधानी के पॉश कॉलोनी मे शराब तस्करी,आबकारी विभाग का छापा, 105 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार!
Liquor smuggling in the capital's posh colony, raids of Excise Department, 105 liters of illegal foreign liquor seized, one accused arrested

हिमांशु/राजधानी रायपुर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। बताया गया की 15 जून को आबकारी विभाग ने हर्ष प्राइड, दलदलसिवनी स्थित एक मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई विदेशी मदिरा बरामद की है। इस कार्रवाई में आरोपी संजय दासवानी को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से मध्यप्रदेश की विभिन्न ब्रांड की कुल 169 नग अवैध शराब की बोतलें और केन जब्त की गईं। कुल जब्त मदिरा की मात्रा 104.25 बल्क लीटर है, जिसकी बाजार कीमत ₹1,59,028 आंकी गई है।
आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावडे और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में यह भी सामने आया कि आरोपी संजय दासवानी लंबे समय से अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त है। जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है ताकि इस अवैध नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत आबकारी उप निरीक्षक कौशल सोनी द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है।