गूगल में हो रही है छंटनी
सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने अपने हार्डवेयर कारोबार में भावी योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कथित तौर पर अपने लैपटॉप और टैबलेट डिवीजन के कई कर्मचारियों को कंपनी में दूसरी भूमिका तलाशने को कहा है. बिजनेस इन्साइडर के अनुसार, इस कदम का मकसद गूगल के ‘क्रिएट’ डिवीजन में छंटनी करना है. इस डिवीजन में पिक्सेलबुक लैपटॉप और पिक्सेल स्लेट टैबलेट व अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं.
गूगल की अन्य हार्डवेयर टीम पिक्सेल स्मार्टफोन ‘होम’ स्मार्ट स्पीकर और वीयरेबल्स बनाती हैं. रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि एक सूत्र के अनुसार, क्रिएट हार्डवेयर टीम में हार्डवेयर इंजीनियरों और प्रोग्राम मैनेजरों की तादाद में कटौती से उत्पादों की पोर्टफोलियो में कमी आएगी.
प्रभावित कर्मचारियों को गूगल या अल्फाबेट टीम में अस्थायी भूमिका तलाशने को कहा गया है. हालांकि गूगल के प्रवक्ता ने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.