
कोरबा : शहर के हेलीपैड के पास स्थित ग्रीन जोन क्षेत्र में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग और पटवारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया है।
यह क्षेत्र कोरबा का प्रमुख ग्रीन जोन माना जाता है और पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, जिसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने बिना वैधानिक अनुमति के भवन निर्माण शुरू कर दिया था।
प्रशासनिक टीम ने किया हस्तक्षेप
राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य पूरी तरह से रुकवा दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना वैध अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाएगा।
स्थानीय विरोध के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ
स्थानीय नागरिकों के विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया। राजस्व विभाग, नगर निगम अधिकारी, पटवारी और पटेल समाज के प्रमुख सदस्य मौके पर पहुंचे। ठेकेदार ने वार्ड नंबर 25 में सामुदायिक भवन के टेंडर दस्तावेज दिखाए, लेकिन जमीन के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
पूर्व पार्षद ने किया विरोध
पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह उर्फ पप्पी ने इस अवैध कब्जे का विरोध किया था। इससे पहले भी नगर निगम की टीम ने कब्जाधारियों को समझाकर हटाया था, लेकिन दोबारा कब्जे की कोशिश की गई, जिसे अब प्रशासन ने सख्ती से रोका है।