आईपीएल नीलामी में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और वह अपने बेस प्राइस से लगभग चार गुना ज्यादा दाम पर बिके। वह आईपीएल नीलामी इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। बिहार के वैभव ने सिर्फ 13 साल और 242 दिनों की उम्र में आईपीएल नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया था। अब उन्हें टीम भी मिल गई है। वैभव के लिए राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई थी। वही वैभव को अंडर-19 एशिया कप के लिए भी टीम में मौका मिला। यहां 30 नवंबर को टीम इंडिया का मैच पाकिस्तान से होना है।
वही वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने PTI से बातचीत करते हुए बताया, की ‘वो सिर्फ हमरा बिटवा नहीं, पूरा बिहार का बिटवा है। आपको क्या बताएं, हमने तो अपना जमीन तक बेच दिया। अभी भी हालत पूरा सुधरा नहीं है। मेरे बेटे ने बहुत मेहनत की है।
8 साल की उम्र में वह जिले की अंडर-16 टीम में सिलेक्ट हो गया था। मैं उसे कोचिंग दिलाने के लिए समस्तीपुर ले जाता था। कोचिंग खत्म होने के बाद मैं ही उसे वापस भी लाता था। साढ़े 8 साल की उम्र में BCCI ने उसका बोन (हड्डी) टेस्ट भी कराया। वह भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है और मुझे किसी का डर नहीं है। अगर उसे फिर उम्र टेस्ट में बैठना पड़ा तो उसमें भी वह पास हो जाएगा।’
कौन है वैभव सूर्यवंशी
जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे वैभव सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है । उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाये हैं ।
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023 . 24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने । उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाये थे।
पेंड्रा में रेल हादसा, पटरी से उतरे 22 डिब्बे, 6 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट