
बिलासपुर। जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में जेल आरक्षक की मौत हो गई है। वह पुल पर खड़ा हुआ था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, जेल आरक्षक बलराम निषाद सोमवार रात को गुरुनानक पुल पर अपनी बाइक को खड़ी कर खुद वहीं खड़ा था। इसी दौरान रात के वक्त ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। अधिक खून बह जाने के कारण ही आरक्षक की मौके पर मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के जेब से परिचय पत्र मिला है। इसी परिचय पत्र से उसकी पहचान हो सकी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा दिया। मंगलवार को शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।