तेंदुपत्ता शाखकर्तन पर कार्यशाला सम्पन्न, लोगों को दी गई शासकीय योजनाओं की जानकारी
गीदम। आज गीदम रेंज अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित गीदम, बारसूर एवम बड़ेतूमनार का शाखकर्तन का कार्यशाला आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रेंजर गीदम शतीश गुरला ने की। बैठक के दौरान गीदम रेंज अंतर्गत लगभग 50 गांव के फड़मुंसियो और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री गुरला ने साखकर्तन को समय सीमा में करने का आह्वान किया साथ ही वनों को आग से बचाने एवं वनों।की रक्षा करने संबंधी विषय पर ग्रामीणों के समछ अपनी बात रक्खी।
बैठक के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते गीदम के वनपाल श्री बी आर साहू ने लघुवनोपज को बिचौलियों से बचाने व गाँव गाँव मे मुनियादी कर लघुवनोपज संग्रहण कर ग्रमीणों को होने वाले फायदे की जानकारी दी।
तेंदुपत्ता बीमा की राशि मे इजाफा
शाखकर्तन कार्यशाला के दौरान ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को जनश्री बीमा योजना में सम्मिलित संग्राहकों की बीमा राशि मे हुवे बढ़ोत्तरी की भी जानकारी दी गयी। बता दे कि पूर्व में तेंदुपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया को सामान्य मृत्यु होने पर 30000 रुपये एवं दुर्घटना पर 75000 प्राप्त होते थे जो अब बढ़ कर 200000 (दो लाख) एवम दुर्घटना में 400000 (चार लाख)हो गया है। साथ तेंदुपत्ता संग्रह करने वाले परिवार के बच्चों को प्राप्त होने वाली छात्रवृति योजनाओ की भी जानकारी दी गयी।
न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना की दी जानकारी
बैठक के दौरान संग्राहकों को बिचौलिये से बचने एवम अपने वनोपज का सही दाम दिलाने न्यूनतम समर्थन मूल्य अंतर्गत वनोपज बेचने को कहा गया। साथ ही पाम्पलेट बाटे गए।