Advertisement
Sportsदेशदेश-विदेश

श्रीलंका में चमकीं भारतीय महिलाएं: स्मृति मंधाना पहुंचीं दूसरी रैंक पर, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा को भी फायदा

 

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शन ही खिलाड़ी की असली पहचान होता है, और हाल ही में श्रीलंका में संपन्न त्रिकोणीय महिला क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों ने यही साबित कर दिखाया। भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बल्ले ने जोरदार तरीके से बोला, जिसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी।

श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंधाना आईसीसी महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 पारियों में 264 रन बनाए, जिनमें फाइनल में खेली गई 116 रन की मैच जिताऊ पारी भी शामिल है। अब मंधाना सिर्फ 11 रेटिंग अंक से शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट से पीछे हैं।

 

अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिले:

  • श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए सातवां स्थान हासिल किया।
  • भारत की जेमिमा रोड्रिग्स पांच स्थान ऊपर चढ़कर अब 15वें स्थान पर हैं।
  • दक्षिण अफ्रीका की क्लो ट्राइओन नौ स्थान की बढ़त के साथ 18वें पायदान पर पहुंची हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारतीय प्रदर्शन शानदार रहा। त्रिकोणीय श्रृंखला की प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं भारतीय स्पिनर स्नेह राणा ने 14 की औसत से 15 विकेट चटकाए और चार स्थान की छलांग लगाकर 34वें स्थान पर पहुंच गईं।

वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की ऐशले गार्डनर शीर्ष पर हैं, जबकि भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान ऊपर चढ़कर अब पांचवें स्थान पर आ गई हैं।

  • ट्राइओन तीन स्थान ऊपर चढ़कर 11वें पायदान पर पहुंचीं
  • डि क्लर्क ने चार स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर कब्जा जमाया

श्रीलंका की यह त्रिकोणीय श्रृंखला भारतीय महिला क्रिकेट के लिए कई स्तरों पर सफलता भरी रही, जिससे खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सकारात्मक असर पड़ा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close