
रायपुर| कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई. ऐसे में चीन से एक और चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल चीन के कई शहरों में एक बार फि कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसी बीच अब चीन ने चांगचुन के उत्तर-पूर्वी औद्योगिक केंद्र में लॉकडाउन लगाया है, जहां 90 लाख की आबादी रहती है। यहां नए वायरस के फैलने को देखते हुए यह लॉकडाउन लगाया है ।इसके तहत निवासियों को घर पर ही रहना होगा और तीन दौर की सामूहिक जांच से गुजरना होगा। वहीं गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद कर दिया गया है और परिवहन सम्पर्क निलंबित कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, चांगचुन में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों से कोरोना के बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। लिहाजा अब सरकार ने यहां प्रतिबंधों को बढ़ाते हुए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
बता दें कि कोविड का खतरा अब भी दुनिया के कई देशों में विकराल रूप लिए हुए है। कई यूरोपीय देशों व अमेरिका में अब भी बड़ी संख्या में नए कोविड केस सामने आ रहे हैं। भारत में भी कोविड की समस्या से निजात नहीं मिली है, लेकिन विगत कुछ महीनों में यहां नए कोविड केस और इससे होने वाली मौतों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आई है।