प्रदेश में दिन में गर्मी तो रात में ठंडी हवा…बारिश के भी आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिशाओं से आने वाली हवा के असर से अगले दो दिनों तक बादल रहने और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है। वर्तमान में रात और दिन में तापमान के तेवर ज्यादा हैं। बादल आने की वजह से रात का पारा और ऊपर जाने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण से नमी युक्त गर्म हवा आने के कारण अभी न्यूनतम तापमान में बहुत बढ़ चुका है। साथ ही प्रदेश में उत्तर पश्चिम से हवा भी प्रवेश करेगी।
गुरुवार को इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में ठंडी और शुष्क हवा का मिलन क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले दो दिन तक उत्तरी क्षेत्र और मध्य क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना बढ़ रही है। इस बीच न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा अधिकतम तापमान में गिरावट होने का अनुमान है। पिछले चैबीस घंटे में रायपुर में रात के साथ दिन का तापमान भी सामान्य से अधिक रिकार्ड किया गया है।