छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

ऑटो चालक बैठे क्रमिक भूख हड़ताल पर ,यात्री हलाकान

5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन कर रहे शहर के ऑटो चालक

जांजगीर से दीपक यादव की रिपोर्ट –

जांजगीर- चांपा । गुरुवार को छत्तीसगढ़ ऑटो चालक संघ एटक चांपा ने अपनी तमाम मांगों को लेकर 3 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल (Gradual hunger strike)  पर चले गए हैं। यह जानकारी ऑटो चालक (auto driver)  संघ एटक के जानकार स़ूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि ऑटो स्टैंड की व्यवस्था सहित इन चालकों ने 5 सूत्रीय मांगे सामने रखी हैं।

यात्रियों को हो रही परेशानी

जांजगीर रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी तादाद में यात्री (passenger) यहां से आना जाना करते हैं। ऐसे में उनको आने जाने का साधन नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऑटो चालक बैठे क्रमिक भूख हड़ताल पर ,यात्री हलाकान
ऑटो चालक बैठे क्रमिक भूख हड़ताल पर ,यात्री हलाकान

छूट गई ट्रेन

शहर की रामवती बाई ने बताया कि वो ट्रेन पकड़ कर रायपुर जाने वाली थीं। उनकी ट्रेन छूट गई और वे स्टेशन (railway station,)  नहीं पहुंच सकी। रामवती बाई ने बताया कि शहर में आटो नहीं चलने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उधर आटो वाले हैं कि मानने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे में लगता है कि दो ​दिनों तक लोगों को और इंतजार करना होगा।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close