Xiaomi के Poco F1 पर भारी डिस्काउंट, सिर्फ चार दिन के लिए
नई दिल्ली, 20 मार्च 2019
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का सब ब्रांड है POCO. कंपनी ने POCO F1 की कीमत कम कर दी है. कीमत में की गई कटौती 128GB वेरिएंट के लिए है. यह छूट कंपनी ने लिमिटेडे टाइम के लिए ही दिया है. डिस्काउंट के बाद Poco F1 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 20,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इस ऑफर की शुरुआत 25 मार्च से होगी और 28 तक चलेगी.
इसके दूसरे वेरिएंट्स भी हैं जो पहले वाली ही कीमत पर मिलते रहेंगे. इस फोन का बेसिक वेरिएंट 19,999 रुपये का है जिसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. नई कीमत पर आप फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं. मी होम, शाओमी के एक्स्क्लूसिव स्टोर से भी इसे खरीदा जा सकता है.
POCO F1 भारत में पिछले साल लॉन्च हुआ था और यह फोन इस वैल्यू फॉर मनी सेग्मेंट में टॉप पर है. इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें Qualcomm Snapdragon 845 चिपसेट दिया गया है. यह फोन Android Pie बेस्ड MIUI पर चलता है और पोको फोन के लिए कंपनी ने डेडिकेटेड पोको लॉन्चर दिया है और कुछ कस्टमाइजेशन भी हैं.
फोटॉग्रफी के लिए Poco F1 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Poco F1 की बैटरी 4,000 mAh की है और इसमें क्विक चार्ज 3.0 का भी सपोर्ट दिया गया है.