
कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब रेत से लदा एक मिनी ट्रक तेज रफ्तार में लालघाट की ओर जा रहा था और उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए।
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मिनी ट्रक में रेत लोड था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि रेत का परिवहन वैध रूप से किया जा रहा था या फिर अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के। इस बिंदु की जांच की जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि हाल ही में बलरामपुर जिले में अवैध रेत खनन के दौरान एक पुलिस जवान को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल दिया था। उस घटना के बाद हाईकोर्ट ने खनिज सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी कर सख्त रुख अपनाया है। अब कोरबा में हुई इस नई घटना ने एक बार फिर अवैध रेत खनन और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि बालको संयंत्र के विस्तार कार्य के चलते क्षेत्र में रेत की भारी मांग है, जिसे पूरा करने के लिए माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन और आपूर्ति कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस घायल युवक का इलाज करा रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।